*जनपद रुद्रप्रयाग- अगस्त्यमुनि में ट्रॉली से नदी पार करते समय बीच धार में फंसे युवक का SDRF उत्तराखंड पुलिस द्वारा साहसिक रेस्क्यू, सुरक्षित बाहर निकाला गया।*
दिनांक 07 नवंबर 2024 को आपदा कंट्रोल रूम, रुद्रप्रयाग से SDRF को सूचित किया गया कि अगस्त्यमुनि के समीप मंदाकिनी नदी पार करते समय ट्रॉली में एक युवक बीच धारा में फंस गया है। उसे सुरक्षित निकालने हेतु SDRF टीम की त्वरित आवश्यकता है।
इस सूचना पर उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में SDRF की कुशल टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। युवक अगस्त्यमुनि से ट्रॉली द्वारा मंदाकिनी नदी पार कर रहा था, तभी अचानक तकनीकी खराबी के चलते ट्रॉली बीच धारा में अटक गई और युवक उसमें फंसा रह गया।
SDRF टीम द्वारा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), स्थानीय पुलिस और अग्निशमन सेवा के साथ समन्वय करते हुए एक संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया। टीम ने कुशलतापूर्वक रोप रिवर क्रॉसिंग तकनीक का उपयोग कर युवक तक पहुंच बनाई और उसे सुरक्षित किनारे पर लाया।
*रेस्क्यू किए गए युवक का विवरण:*
नाम: योगेंद्र सिंह
पता: ग्राम- चाका, जनपद रुद्रप्रयाग
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
