*कांवड़ मेले में कांवड़ियों को डूबने से बचा रहे SDRF जवान, आज किया 07 कांवड़ियों को रेस्क्यू।*
SDRF उत्तराखंड पुलिस के जवानों द्वारा कांवड़ मेले में ड्यूटी के दौरान कांगड़ा घाट पर डूब रहे कुल 07 कांवड़ियों को बचाकर उनका जीवन सुरक्षित किया। रेस्क्यू किये गए कांवड़ियों का विवरण निम्नवत है:-
◆ कांगड़ा घाट पर एक कावड़िया नाम *सचिन शर्मा पुत्र श्री बिट्टू शर्मा, उम्र 27 वर्ष, पता ग्राम-टोडी, थाना बडोथ जिला बागपत हरियाणा*, जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव में बहकर डूबने लगा, कावड़िए की चीखपुकार सुनकर घाट पर मौजूद एसडीआरएफ टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त युवक को सुरक्षित निकाला।
◆ कांगड़ा घाट पर कावड़िया अविनाश यादव पुत्र श्री राम चंद्र यादव, उम्र 22 वर्ष, पता- थाना- बस्ती, उत्तरप्रदेश, जो स्नान करते समय नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया।एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तैरकर व डग्गी की सहायता से उक्त युवक तक पहुँचकर उसे सकुशल बाहर निकाला।
◆ कांगड़ा घाट पर कांवड़ियों का का ग्रुप स्नान कर रहा था जिनमें से 03 कांवड़िये(मुन्ना रेक्वाड, राजन गैलोत, निखिल बिष्ट, निवासी:- दिल्ली) अचानक पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगे, जिस पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए लाइफ बोया तथा थ्रो बैग की मदद से तीनों कावड़ियो को सकुशल रेस्क्यू कर बचाया।
◆ कांगड़ा घाट पर नदी के तेज बहाव की चपेट में आये कांवड़िये रोहित जाटव पुत्र श्री अमन जाटव, निवासी :– मेरठ, उत्तरप्रदेश को डूबते देख SDRF जवानों ने तत्काल नदी में छलांग लगा कर उक्त युवक को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित किनारे निकाला।
◆ कांगड़ा घाट पर कांवड़िया अजय पुत्र श्री ईश्वर सिंह, उम्र- 24 वर्ष, निवासी- हरियाणा, को नदी के तेज बहाव में डूबते देख SDRF जवानों ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर उक्त युवक को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित किनारे निकाला।
*एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम का विवरण*
1. उप निरीक्षक पंकज खरोला
2. मुख्य आरक्षी आशिक अली
3. मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह
4. आरक्षी प्रदीप रावत
5. आरक्षी अनिल कोठियाल
6. आरक्षी सुरेंद्र कुमार
7. फायरमैन लक्ष्मण सिंह
8. आरक्षी संदीप सिंह
9. आरक्षी रजत तोमर
10. आरक्षी शिवम सिंह
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें