*चम्पावत- शोला मुख्य मार्ग पर भूस्खलन होने से बाधित हुए मार्ग से SDRF ने कराया 150 लोगों को सकुशल पार।*
दिनाँक 21 सितंबर 2024 को CO चंपावत द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि शोला मुख्य मार्ग पर बोल्डर गिरने से मार्ग बाधित हो गया है, जिस कारण कई लोग मार्ग में फंसे हुए है।
उक्त सूचना पर अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर जिला पुलिस व बाढ़ आपदा राहत दल के सदस्यों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे के बीच लगभग 150 यात्रियों को सकुशल मार्ग पार कराया गया। रेस्क्यू के दौरान कुछ वृद्ध यात्रियों को जो दुर्गम मार्ग पार करने में असमर्थ थे, उन्हें SDRF जवानों द्वारा कंधे पर उठाकर मार्ग पार कराया गया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें