भागीरथी धाम के पास गंगा स्नान के दौरान तेज धारा में बहा किशोर, तलाश में जुटी एसडीआरएफ
किशोर अन्य साथियों के साथ गंगा नदी में स्नान कर रहा था। नदी की गहराई का अनुमान न लगा पाने के कारण किशोर नदी की तेज धाराओं में ओझल हो गया।
ऋषिकेश में थाना लक्ष्मझूला अंतर्गत भागीरथी धाम के निकट गंगा में स्नान के दौरान एक किशोर तेज धारा में बह गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ ढालवाला की रेस्क्यू टीम ने गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन किशोर का कहीं कुछ पता नहीं चला।
थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी संतोष पैथवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम करीब चार बजे भागीरथी धाम के निकट गंगा तट पर नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक निवासी आदित्य रतूड़ी (13) पुत्र दिनेश प्रसाद रतूड़ी अन्य साथियों के साथ गंगा नदी में स्नान कर रहा था। नदी की गहराई का अनुमान न लगा पाने के कारण किशोर नदी की तेज धाराओं में ओझल हो गया।
रेस्क्यू टीम के डीप डाइवर की ओर से गहराई में जाकर काफी तलाश किया, लेकिन अभी किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है। अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान शुक्रवार को भी चलाया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





