*जनपद उत्तरकाशी: क्यार कोटि में लापता भेड़पालक का शव SDRF ने किया बरामद, टीम ने परिजनों संग किया अंतिम संस्कार।*
दिनांक 06 जुलाई 2025 को थाना हर्षिल से SDRF पोस्ट गंगोत्री को सूचना प्राप्त हुई कि क्यारकोटी नामक स्थान पर दो बकरीपालक लापता हैं। सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम उपनिरीक्षक श्री पुष्कर जीना के नेतृत्व में घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर लगातार गहन सर्च ऑपरेशन चलाया गया किन्तु उक्त व्यक्तियों का कुछ पता नहीं चल पाया। दिनांक 22 जुलाई 2025 को समय लगभग 14:30 बजे थाना हर्षिल द्वारा पुनः एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि पूर्व में लापता भेड़पालक का शव क्यार कोटि में नदी किनारे दिखाई दे रहा है। इस सूचना पर SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति के शव को बरामद कर लिया गया। मृतक की पहचान *सोहन कुमार पुत्र श्री प्रमोद कुमार, ग्राम डोडरा, पोस्ट आफिस डोडरा, जिला शिमला* के रूप में हुई। शव को आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को घटनास्थल से काफी कठिन परिस्थितियों में बेस कैंप तक लाया गया। परिजनों की सहमति से क्यार कोटि बेस कैंप में ही मृतक का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें SDRF टीम व जिला पुलिस द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
