*जनपद पिथौरागढ़: चौबाटी के पास मोटरसाइकिल हुई दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया युवक का शव बरामद।*
दिनांक 05 अप्रैल 2025 की देर शाम को जिला नियंत्रण कक्ष पिथौरागढ़ के माध्यम से SDRF टीम को सूचना दी गई कि डीडीहाट के पास चौबाटी नामक स्थान पर एक मोटरसाइकिल गिरी है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट अस्कोट से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक राम सिंह बोरा के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
उक्त व्यक्ति डीडीहाट से चोबाटी की तरफ जा रहा था अचानक चौबाटी के पास उक्त मोटरसाइकिल *(UK 05E 0665 अपाची)* अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गहन सर्चिंग की गई,अत्यधिक गहरी खाई व घना अंधेरा होने के कारण उक्त बाइक सवार व्यक्ति का पता नहीं चल पाया।
एसडीआरएफ टीम द्वारा आज दिनांक 06 अप्रैल 2025 को पुनः गहरी खाई में उतरकर गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। सर्चिंग के दौरान टीम द्वारा उक्त बाइक सवार व्यक्ति का शव बरामद किया गया।जिसको रोप व स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक लाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
*मृतक का नाम*
खिलेश भट्ट पुत्र श्री देवेंद्र, उम्र 24 वर्ष,निवासी मझेड़ा तहसील डीडीहाट पिथौरागढ़।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
