एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारकर खनन माफिया हुए फरार, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार
एसडीएम के वाहन पर टक्कर मारकर फरार हुए चार खनन माफिया के कर्मियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद कर ली है।
22 दिसंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे एसडीएम खनन वाहनों की चेकिंग के लिए जा रहे थे। तभी कुछ लोग क्रेटा कार से एसडीएम के वाहन का पीछा करने लगे।जैतपुर, कुंडेश्वरी रोड पर स्कूल के पास खनन वाहन दिखाई देने पर एसडीएम ने अपना वाहन चेकिंग के लिए रोक दिया। इसी बीच क्रेटा कार भी उनके वाहन के पीछे आकर रुक गई। जैसे ही एसडीएम वाहनों की चेकिंग के लिए बाहर आने लगे, तभी पीछे खड़ी क्रेटा कार ने एसडीएम के वाहन पर टक्कर मार दी और कार सवार लोग वाहन सहित फरार हो गए। घटना में एसडीएम बाल-बाल बच गए थे।
पुलिस ने एसडीएम के चालक दीपक कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मानपुर रोड से रियाज आलम पुत्र शमीम अहमद, शाहरुख अली पुत्र अफसर अली, अरबाज पुत्र भूरा, अरशद पुत्र चंदा निवासी घोसीपुरा, थाना स्वार जिला रामपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें