स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हाेकर सौ मीटर नीचे खाई में गिरी, हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हाेकर सौ मीटर नीचे खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया।
प्रतापनगर क्षेत्र के उपली रमाेली पट्टी के सेरा कंडियालगांव – रैका माेटर मार्ग पर कंडियालगांव के समीप एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की घटना स्थल पर माैत हाे गई। एक युवक गंभीर रूप सो घायल हाे गया। घायल काे सीएचसी चाैंड में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया ।
जानकारी के अनुसार उपली रमाेली पट्टी के रैका गांव निवासी संजय (23) पुत्र साेबन सिंह ,गणेश सिंह (24) पुत्र जयपाल लंबगांव बाजार आए थे। शाम करीब 5 बजे लंबगांव से अपने घर रैका जा रहे थे कि घर पहुंचने से पहले ही कंडियालगांव मे मुर्गी फाॅर्म हाऊस के निकट करीब 6 बजे स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हाेकर 100 मीटर खाई में जा गिरी। जिसमे संजय की घटना स्थल ही माैत हाे गई ।
स्कूटी चला रहा युवक गणेश गंभीर रूप से घायल हाे गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस लंबगांव घटना स्थल पर पहुंची । स्थानीय लाेगाें की मदद से घायल युवक काे सीएचसी चाैंड़ ले गए ।
डाॅ राहुल ने बताया कि युवक से सिर पर गंभीर चाेटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष किशन देवरानी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक काे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।मृतक युवक के पंचानमे की कार्रवाई की जा रही

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





