निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 05.07.2024 को सायं 7.00 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 06.07.2024 को जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है
तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी, पौड़ी के द्वारा प्रेषित पत्र संख्या-विविध/ मैमो/2024-25 दिनांक 05.07.2024 के क्रम में जनपद गढ़वाल में मौसम विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान / चेतावनी (रेड अलर्ट) के मध्येनजर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 06 जुलाई, 2024 (शनिवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवस का अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।
अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी, पौडी के द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में दिनांक 06 जुलाई, 2024 (शनिवार) को जनपद पौडी क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाए) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेंगे तथा प्रधानाचार्य / प्रधानाध्यापक, समस्त शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल/अन्य कार्मिक निर्धारित समयानुसार अपने-अपने विद्यालयों/कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें