भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 15 जनवरी, 2026 को दोपहर 13:30 बजे उत्तराखण्ड के लिए 7 दिनों की जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी के दृष्टिगत दिनांक 16 जनवरी, 2026 को जनपद हरिद्वार के अनेक स्थानों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने तथा कुछ स्थानों में शीतलहर / शीत दिवस की स्थिति रहने की सम्भावना व्यक्त करते हुए चेतावनी (ओरेंज अलर्ट) जारी की गयी है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 15 जनवरी, 2026 को दोपहर 13:30 बजे उत्तराखण्ड के लिए 7 दिनों की जनपद स्तरीय मौसम चेतावनी के दृष्टिगत विद्यालय व आंगनबाड़ी जाने वाले छात्र-छात्राओं व बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार के समस्त शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों (नर्सरी व कक्षा-1 से कक्षा-12 तक) तथा ऑगनबाड़ी केन्द्र में दिनांक 16.01.2026 को पठन-पाठन कार्यों का संचालन पूर्णतः बंद रहेगा। उक्त अवकाश तिथि में विद्यालय प्रबन्धन छात्रहित में वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षण व्यवस्था संचालित कर सकते हैं। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाऐं व प्री-बोर्ड परीक्षाऐं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पादित की जायेंगी।
अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। यदि कोई भी विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





