उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह से मैदानी इलाकों में जहां बारिश हो रही है, तो वहीं हिमालयी क्षेत्रों में जोरदार बर्फबारी हुई है. बारिश और बर्फबारी के कारण जहां पर्यटक, होटल कारोबारी और काश्तकार खुश है तो वहीं आम जनता की थोड़ी मुश्किल भी बढ़ी है.

मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर कल के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने कल 24 जनवरी को कक्षा एक 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने आदेश दिए है. यानि कल सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी रहेगी
.अभी तक राज्य के पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चम्पावत , पौड़ी गढ़वाल, ऊधम सिंह नगर, चमोली, अल्मोड़ा, देहरादून और टिहरी गढ़वाल जिलों में संचालित 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार 24 जनवरी को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। संबंधित जिला प्रशासनों द्वारा यह फैसला लगातार हो रही बारिश बर्फबारी एवं मौसम विभाग द्वारा आगामी शनिवार 24 जनवरी को भारी बारिश बर्फबारी जारी रहने के अलर्ट को देखते हुए लिया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड सहित समूचे उत्तर भारत में गुरुवार रात से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 23 एवं 24 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का आरेंज अलर्ट जारी किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





