Big breaking :-नैनीताल जिले मे 1 सितम्बर क़ो बंद रहेंगे स्कूल - News Height
UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-नैनीताल जिले मे 1 सितम्बर क़ो बंद रहेंगे स्कूल

निदेशक, भारत भीसम विजञान किभाग, देहरादन दारा दिनांक 31.08.2025 की दोपहर 0100 बजेजारीकिएगए मीराम पूरवांुमान कें अनुरार जनपद नैनीताल मैं विनाक ०10202५ को भारी से यहुत भारी यां की रामावना केंद्षटिगत ऑरेर्ज अलरट” जारी किया गया है जिससे जनपद यनतर्गत सेत्रों गें गर्जन, के साथ आकाशीय बिजली चमकने एवंदषां के अतितीत से अत्यन्त तीव दौर होने की साावना वाक्त को गईं है। व्तंमान गैजनपद चों समर्त (पर्तीय एव मंदानी) सेत्रां में कही-कही व्ां मारी यषा हो रही है जिसके फलरयरूप जनमद सेत्रातर्गंत नदियों / नालों । गधेरों, मेंतेज जल प्रवाह होगे एवं सवेदनशील सथलों में मू-रखलन होने की राम्मावना ै, जिससे किरी भी प्रकार की अप्रिय घटना परित होंसाकती है। तद्कम में णत्र-णत्राओं की शुरसा कं दृटिंगत दिनांक-01092025_(सोमवार),_ को जनपट कें रारत शारापीय अद्धशाराचीय एवं निजी वियालयों (कदा 01 रो 12 तक रंचातित समरत रीअणिक रांस्थाओ) एव रामरत आंगनवाती केोन्डरोंगें 01 दिवरीय अवकारा पोपित किये जाने कें आदेश पारित किये जाते है।]
अतः मीसम विभाग दवारा जारी अलर्ट कों देखते हुए विनांक-01.092025 (रोमवार), को जनपद नैगीताल केत्रान्त्ंत सगरत रासाकीय, अ्दशासाकीय एवं निजी विच्ालय (कशां01 से1२ तक संचालित रागरत रैक्वभिक संस्थाओ) एवं रागरत आंगनबाड़ी कॅंन्द्र बंद रहेंगे। उक्त आदेश एन आवासीय रौकणिक संरयाओं एवं विद्वालयों मर लागू नहीं होगा, जहॉं अत्र-छत्राओं हैंतु रीशणिक एवं आवासीय सुविचाए एक ही परिसर में उपलब है। पिद्वालयों मेंशिककों एयं कार्यालय स्टाफ को अत्यना आवस्यकता की रिथति में वियालय युलाने के रामबन्व में राम्बमिधित विद्ालय के प्रपानावार्व निर्षय ले सकँग, दूरथ वेत्रो से आने वाले शिसकों एवं स्टाफ कों अनावर्यक वियालय न बुलाया जाए। गुख्य शि्षाधिकारी, मैनीताल एवं जिला कायंक्रम अधिकारी, नैनीताल को नि्ेंशित किया जाता है कि एपरोंक्त समसत शैमणिक संरथाओं एवं आगनबाड़ी केन्द्रो मे डक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिशिचित करायेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित कें विरूदध आवर्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top