एसबीआइ के डेढ़ करोड़ घोटाले में दो संविदा कर्मचारी गिरफ्तार, ऐसे खुला मामला
रूड़की में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में हुए डेढ़ करोड़ के घोटाले में पुलिस ने दो संविदा कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 2023 में दर्ज हुआ था जब बैंक के आडिट में घोटाले का पता चला। तत्कालीन शाखा प्रबंधक नवलेंद्र झा ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जांच में अशोक कुमार और टीपू कुमार के नाम सामने आए।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की मुख्य शाखा में डेढ़ करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में पुलिस ने दो संविदा कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। दो साल पहले बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने इस मामले में अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस जांच में दोनों कर्मचारियों के नाम सामने आए थे। इसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया।
सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के जादूगर रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा है। वर्ष 2023 में बैंक का आडिट हुआ था। आडिट में पता चला था कि बैंक से 1.60 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। घोटाला सामने आने के बाद बैक में हड़कंप मच गया था। इस मामले में लीपापोती का प्रयास किया गया था।
इस मामले में तत्कालीन बैंक शाखा प्रबंधक नवलेंद्र झा की तरफ से सिविललाइंस कोतवाली में तीन मई 2023 में अज्ञात आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस ने बैंक की देखरेख करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों से लेकर सभी के बयान दर्ज किए थे।
साथ ही, बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली थी। मामले की जांच सिविललाइंस कोतवाली के उप निरीक्षक आनंद मेहरा कर रहे थे।
मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक आनंद मेहरा की जांच में बैंक के दो संविदा कर्मचारी अशोक कुमार निवासी आदर्श नगर सिविललाइंस कोतवाली रुड़की व टीपू कुमार निवासी सालियर गंगनहर कोतवाली रुड़की के नाम सामने आए थे। पुलिस ने जब इनकी तलाश की तो पता चला दोनों फरार हैं। इसके बाद पुलिस इनकी तलाश में लग गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
