गंगा में डूब रहे युवक और युवतियों के लिए देवदूत बने जल पुलिस के जवान, तेज बहाव से निकालकर बचाई जान
हरादून से ऋषिकेश के तपोवन नीम बीच पर घूमने आए एक युवक और दो युवतियां गंगा में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बहने लगे। युवाओं को डूबते देख वहां मौजूद पर्यटकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
ऋषिकेश के तपोवन नीम बीच पर घूमने आए देहरादून के युवक और युवतियों के लिए जल पुलिस के जवान देवदूत बनकर आए और गंगा के तेज बहाव से निकालकर जान बचाई।
गुरुवार को देहरादून से ऋषिकेश के तपोवन नीम बीच पर घूमने आए एक युवक और दो युवतियां गंगा में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बहने लगे। युवाओं को डूबते देख वहां मौजूद पर्यटकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पर्यटकों की आवाज सुन कर वहां तैनात जल पुलिस के जवान और रिवर गाइड सक्रिय हो गए। युवक और युवतियों को रेस्क्यू कर गंगा से बाहर निकाल लिया।
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी लोग सकुशल हैं। पुलिस ने बताया कि युवक और युवतियां सूरज बस्ती एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला देहरादून के रहने वाले हैं। बीच पर उपस्थित पर्यटकों ने जल पुलिस की टीम और रिवर गाइडों का धन्यवाद किया। रेस्क्यू टीम में मनोज मलिक, संतोष कुमार, सुनील चौहान आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
