देहरादून: केदारनाथ में कथित सोना चोरी मामले ने नई बहस को जन्म दे दिया है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने मामले में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्होंने पूरे प्रकरण की 1 साल पहले गढ़वाल कमिश्नर के जरिए जांच करवाई थी। जिसकी रिपोर्ट उनके पास पहुंच गई है। मंत्री महाराज ने कहा कि रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है और जल्द ही इस रिपोर्ट को मीडिया के सामने सार्वजनिक किया जाएगा।
यह बात पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सचिवालय स्थित मुख्य सचिव भूतल स्थित सभागार में कही।पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस बात को बोलने से भी कोई परहेज नहीं किया कि, मैं एक छोटी सी बात कहूंगा, जिस व्यक्ति ने सोना दान दिया है, वह तो कह नहीं रहा है की चोरी हुई है। और लोग इस पर बयान दिए जा रहे हैं। बहुत से बयानों पर बयान आ रहे हैं। मैं इतना ही कहूंगा। हमारे पास जो रिपोर्ट है, इस मामले की 1 साल पहले जांच करवाई गई थी। मैंने जांच मंगवाई है मेरे पास जांच आ गई है। इसका अध्ययन करने के बाद मैं प्रेस के सामने सारी बात रखूंगा। मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि दानदाता कह नहीं रहा है और इसका राजनीतिकरण किया जा रहा, जो उचित नहीं है। केदारनाथ के प्रति हम सबकी श्रद्धा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें