*सरेराह गुंडई दिखाने वालो को दून पुलिस लायी घुटनो पर*
*मारपीट व जानलेवा हमले के आरोपी 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*गाड़ी टकराने को लेकर हुए विवाद में अभियुक्तो द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ लाठी डंडों से 02 व्यक्तियों पर किया था जानलेवा हमला*
*गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में भी दर्ज है मारपीट व अन्य आपराधिक घटनाओ के कई अभियोग*
*थाना बसंत विहार*
दिनांक 6 जुलाई 25 को वादी दीपांकर सिंह पुत्र जगबीर सिंह हाल पता संजय कुमार प्रकाश लोक कॉलोनी शिमला बायपास मूल पता ग्राम जखोड़ा समसपुर दिल्ली रोड सहारनपुर ने थाना बसंत विहार पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 05 जुलाई 25 को रात्रि में वह अपनी गाड़ी UP 11CM_9909 से बसंत विहार अपने रिश्तेदार को छोड़ने जा रहे थे, आइटीबीपी गेट से लगभग 100 कदम आगे एक अन्य वाहन संख्या UK 07FB 0200 वर्ना कार तथा एक बिना नंबर की लाल रंग की बुलेट मोटरसाइकिल चालक द्वारा तेजी से आकर उनकी गाड़ी पर टक्कर मार दी, घटना के बाद वाहन सवार लोगो द्वारा उनके साथ गाली गलौज करते हुए उनके तथा उनके भाई के ऊपर लाठी, डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया, जिसमे उन्हें तथा उनके भाई को गंभीर चोटें आई, वे लोग मौके पर उनके भाई को मृत समझ कर वहां से भाग गए। मारपीट करने वाले में 1- फखरुद्दीन निवासी मेंहूंवाला 2- कबीर मलिक निवासी टर्नर रोड 3- चैतन्य शर्मा निवासी चंद्रबनी 4- सिद्धार्थ शर्मा 5- देवांश वर्मा व अन्य कई लोग थे। वादी द्वारा दी गयी तहरीर पर तत्काल थाना बसंत विहार पर धारा 109(1)/191(2/281/324(4) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक थाना वसंत विहार द्वारा तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्तो के संबंध में जानकारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा दिनाँक 07 जुलाई 25 को घटना में शामिल अभियुक्त कबीर मलिक तथा सिद्धार्थ शर्मा को बसंत विहार क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया।
दोनो अभियुक्तों को आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला में निरुद्ध किया गया। अन्य अभियुक्तों की तलाश हेतु दबिश जारी है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
1- सिद्धार्थ शर्मा पुत्र संदीप शर्मा निवासी मकान नंबर -07, संगम विहार जीएमएस रोड, थाना बसंत विहार, देहरादून, उम्र- 19 वर्ष।
2- कबीर मलिक पुत्र इनाम मलिक निवासी कांवली गांव, थाना बसंत विहार, देहरादून, उम्र- 23 वर्ष
*अपराधिक इतिहास*
*अभियुक्त सिद्धार्थ शर्मा :-*
1- मु0अ0सं- 43/2025 धारा 115(2)/352/351(2)/193(3) बीएनएस
2- मु0अ0सं0- 66/25 धारा 115(2)/352/351(2)/191(2) बीएनएस
3- मु0अ0सं0- 73/2025 धारा 191(2)/115(2)/351(2) बीएनएस
4- मु0अ0सं0-211/2024 धारा 118(1)/191(2) बीएनएस
*2- अभियुक्त कबीर मलिक*
1- मु0अ0सं0- 43/2025 धारा 115(2)/352/351(2)/193(3) बीएनएस
2- मु0अ0सं0- 73/2025 धारा 191(2)/115(2)/351(2) बीएनएस
3- मु0अ0सं0-211/2024 धारा 118(1)/191(2) बीएनएस
*पुलिस टीम*
1- व०उ०नि० दुर्गेश कोठियाल, थाना वसंत विहार
2- उ०नि० नीरज त्यागी, चौकी प्रभारी इंदिरानगर
3- का० अनुज
4- का० अनिल
5- का० शार्दुल विक्रम
6- का० नीरज घिल्डियाल
7- का० आशीष शर्मा SOG

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
