उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने 12 फरवरी 2023 को पटवारी–लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित कराई थी। जिसके बाद आयोग ने 6 अप्रैल को इस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया।
अब 25 अप्रैल से हरिद्वार की पुलिस लाइन में शुरू होगी पटवारी–लेखपाल भर्ती परीक्षा की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मानक परीक्षा। 24 अप्रैल को चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का लोक सेवा आयोग में सत्यापन होगा।
सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र गुरुवार को जारी कर दिए गए है। आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 25 अप्रैल को देहरादून और बागेश्वर, 26 को पौड़ी गढ़वाल, 27 को नैनीताल और चंपावत,
28 को उत्तरकाशी–रुद्रप्रयाग, 2 मई को चमोली व अल्मोड़ा, 3 मई को पिथौरागढ़ व टिहरी, 4 मई को उधम सिंह नगर और 5 मई को हरिद्वार में संपन्न होगी। जनपदवार परीक्षा से 1 दिन पहले दो सत्र में अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें