बोले सीएम धामी, युवाओं के लिए सिर झुका भी सकता हूं तो सिर कटा भी सकता हूं
सीएम धामी ने कहा, यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में नकल का मामला सामने आने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूके ध्यानी की अध्यक्षता में एसआईटी जांच का निर्णय लिया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, सरकार युवाओं के भविष्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी कीमत पर उनके सपनों के साथ खिलवाड़ करने वालों को सफल नहीं होने देंगे। कुछ लोग युवाओं के आगे या सीबीआई जांच करने वालों के आगे झुकने की बात कर रहे। ऐसे लोगों को स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं युवाओं के लिए सिर झुका भी सकता हूंं तो सिर कटा भी सकता हूं।
मंगलवार को एक कार्यक्रम में सीएम धामी ने कहा, यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में नकल का मामला सामने आने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति यूके ध्यानी की अध्यक्षता में एसआईटी जांच का निर्णय लिया। इस मामले में युवाओं को ढाल बनाकर अपनी राजनीतिक करने का प्रयास किया। सरकार ने भर्ती प्रक्रियाओं को पारदर्शी बनाने और नकल माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया है।
इसी का परिणाम है कि पिछले चार वर्षों में राज्य के 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त हुई है। 100 से अधिक नकल माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। लैंड जिहाद पर कड़ी कार्रवाई करते हुए नौ हजार एकड़ से अधिक की सरकारी भूमि को लैंड जिहादियों से मुक्त कराया है। 250 अवैध मदरसों को सील करने कर 500 से अधिक अवैध निर्माण को हटाया गया।
उन्होंने चारधाम यात्रा के बाद प्रदेश में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा दिया जाएगा। उत्तराखंड को देश और विश्व का एडवेंचर टूरिज्म हब बनाने के लिए ट्रेकिंग, माउंटेन बाइकिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भी अनेक परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
