बोले सीएम धामी, भराड़ीसैंण विस के आस पास बनेगी स्मार्ट सिटी, जल्द तैयार होगी डीपीआर
सीएम धामी ने थूक जिहाद, लैंड जिहाद, बेरोजगारी को दूर करने, यूसीसी से लेकर भूकानून, नकल अध्यादेश , भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की सरकार की कार्रवाई एवं उपलब्धियां गिनाईं।
उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव के तहत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले को 142.25 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। इनमें 43.63 करोड़ की 27 विकास योजनाओं का लोकार्पण और 98.62 करोड़ रुपये की 33 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। साथ ही कहा कि चौखुटिया, घनसाली और ज्योतिर्मठ को उड़ान योजना से जोड़ने और भराड़ीसैंण के आस पास स्मार्ट सिटी बनाए जाने के प्रयास किए जाएंगे।
भराड़ीसैंण विस परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक एवं श्रद्धाजंलि कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सोमवार को निर्धारित समय पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भराड़ीसैंण हेलीपैड पहुंचे। जिसके बाद विस परिसर में रैतिक परेड की सलामी ली।
स्वागत एवं अन्य कार्यक्रम के बाद अपने संबोधन सीएम ने राज्य आंदोलन के शहीदों, आंदोलनकारियों, सैनिकों, पुलिस कर्मियों को नमन किया। अपने बीस मिनट के संबोधन में सीएम ने प्रदेश में जीडीपी की बढ़ोतरी से लेकर थूक जेहाद, लैंड जेहाद, बेरोजगारी को दूर करने, यूसीसी से लेकर भूकानून, नकल अध्यादेश लेकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की सरकार की कार्रवाई एवं उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री के लोकल टू ग्लोबल के फार्मूले को राज्य आगे बढ़ा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





