उत्तराखंड पुलिस विभाग से दुखद खबर, एडिशनल सब इंस्पेक्टर की करंट लगने से मौत
उत्तराखंड पुलिस विभाग समेत पूरे राज्य के लिए बुरी खबर है. बता दे की एडिशनल सब इंस्पेक्टर की करंट लगने से मौत हो गई है. जवान के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घर में मातम छाया हुआ है।
बता दें कि उधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाने में तैनात एडिशनल सब इंस्पेक्टर सुरेश पसबोला की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह आज मंगलवार सुबह नहाने से पहले जूते धोकर सोलर पैनल के खंबे से सटी दीवार पर रखने जा रहे थे। इस दौरान वह बिजली के करंट की चपेट में आ गये। उन्हें रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ उन्होंने दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक 40 वर्षीय सुरेश पसबोला मूलरुप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे। एक साल पहले उनकी तैनाती हेड कांस्टेबल के रुप में हुई थी। प्रोन्नत होकर एएसआई के पद पर तैनात थे। वह थाने की बैरक में ही रहते थे।
इन दिनों उत्तराखंड में बारिश हो रही है। कई जगहों पर बिजली के खंबों में तारें टूटकर लटकी हुई है जो कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और सावधान होकर सड़क पर चलने की जरूरत है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें