*नियमो का उल्लंघन करने वालो पर चला दून पुलिस का डंडा*
*सड़क पर रश ड्राइविंग, स्टंट बाइकिंग, ट्रिपल राइडिंग व उपद्रव करने वालो के विरुद्ध दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*रायपुर पुलिस ने मयूर विहार सहस्त्रधारा रोड, मालदेवता रोड, थानो रोड तथा बालावाला रोड में चलाया अभियान*
*रश ड्राइविंग, स्टंट , ट्रिपल राइडिंग व उपद्रव कर वाहन चलाने पर 24 वाहनों को किया सीज*
*अन्य 36 वाहनों का चालान कर वसूला 20,000/-₹ का जुर्माना*
*थाना रायपुर*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
उक्त आदेश के क्रम में आज दिनांक 19.05.2024 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा सहस्त्रधारा रोड, मालदेवता रोड, थानो रोड तथा बालावाला रोड में चैकिंग अभियान चलाया गया। उक्त चैकिंग अभियान के दौरान सडक पर रस ड्राइविंग, स्टंट बाइकिंग , ट्रिपल राइडिंग व उपद्रव करते पाये जाने पर 24 वाहनों को MV.ACT के अंतर्गत सीज किया गया तथा अन्य 36 वाहनों का चालान पर 20,000/-रू0 का जुर्माना वसूला गया । उक्त अभियान लगातार जारी है।
*पुलिस टीम*
1. थानाध्यक्ष कुन्दन राम, थाना रायपुर
2. उ0नि0 संजय रावत, चौकी प्रभारी मालदेवता
3. उ0नि0 कमलेश गौड़, चौकी प्रभारी बालावाला
4. उ0नि0 मनोज भट्ट, चौकी प्रभारी मयूरविहार
5. अपर उ0नि0 बबीन रावत
6. कानि0 हेमराज सिंह
7. कानि0 जगदीश सिंह
8. कानि0 धीरेन्द्र कुमार
9. कानि0 रंजीत राणा
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें