हरिद्वार में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, HRDA की कार्रवाई से मचा हड़कंप
उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देश पर फिर गरजा प्रशासन ।
हरिद्वार: हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए हरिद्वार के रावली महदूद में स्थित अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया।
यह कार्रवाई HRDA उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के सख्त निर्देश पर की गई। कॉलोनी में बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था।
खास बात यह रही कि कुछ दिन पहले भी यहां ध्वस्तीकरण किया गया था, लेकिन उसके बावजूद निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया गया था।
उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने साफ कहा कि बिना स्वीकृति के कोई भी कॉलोनी विकसित नहीं की जा सकती, और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
नियमों की अनदेखी अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
