रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे: बांसबाड़ा में भूस्खलन से व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित, केदारघाटी में जरूरी सामान
बीते 29 अगस्त से गौरीकुंड हाईवे बांसबाड़ा में भूस्खलन के कारण बंद हो रहा है। ऐसे में देहरादून, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग से केदारघाटी जाने वाले वाहन समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांसबाड़ा में लगातार भूस्खलन होने से केदारघाटी में जरूरी सामान की सप्लाई रुक गई है। पिछले चार दिनों में यह राजमार्ग 30 घंटे से ज्यादा बंद रहा जिससे दूध, सब्जी, ब्रेड, अंडे और अखबार जैसी चीजों की कमी हो गई है। इस समस्या से गुप्तकाशी, कुंड, ऊखीमठ, फाटा और सोनप्रयाग जैसे क्षेत्रों के लोग परेशान हैं। गुप्तकाशी के व्यापारियों ने बताया कि हाईवे बंद होने से उनका व्यवसाय चौपट हो गया है। मंगलवार को भी बारिश के बीच राजमार्ग दिनभर में कई बार बंद होता रहा।
बीते 29 अगस्त से गौरीकुंड हाईवे बांसबाड़ा में भूस्खलन के कारण बंद हो रहा है। ऐसे में देहरादून, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग से केदारघाटी जाने वाले वाहन समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। हाईवे बंद होने से कुंड, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग और गौरीकुंड तक दूध, सब्जी, बंद, ब्रेड, अंडे, राशन, अखबार सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की सप्लाई ठप पड़ी है। इस समस्या से बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।
केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव और केदारघाटी के मुख्य व्यवसायिक केंद्र गुप्तकाशी में तीन दिन से व्यापारिक गतिविधियां ठप हैं। व्यापारी प्रेम सिंह नेगी, मोहन सिंह रावत, महेश सेमवाल सहित अन्य का कहना है कि हाईवे बंद होने से जरूरी वस्तुओं की सप्लाई नहीं हो रही है जिससे व्यवसाय चौपट हो गया है। उधर, होटल व्यवसायी मनोज सेमवाल ने बताया कि यात्रा बंद होने के साथ ही जरूरी सामान की सप्लाई ठप पड़ी है। उधर, गौरीकुंड में व्यापारी व पूर्व ग्राम प्रधान मायाराम गोस्वामी ने बताया कि हाईवे के बंद होने से हालात बिगड़ रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
