Rudraprayag: आज चार घंटे खुले रहेंगे कुंड बैराज के गेट, मंदाकिनी नदी किनारे रहने वालों को किया अलर्ट
पानी छोड़े जाने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर एवं जल प्रवाह अधिक बढ़ेगा। परियोजना के अधिकारियों ने नदी के आसपास रह रहे लोगों को स्वयं व अपने मवेशियों को नदी से दूर रखने की अपील की।
रुद्रप्रयाग में सिंगोली भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना के कुंड स्थित बैराज से बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे पानी छोड़ा जाएगा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 4 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बैराज के सभी गेटों से पानी छोड़ा जाएगा।
सिल्ट फ्लैशिंग के लिए ऐसा किया जाना आवश्यक है। पानी छोड़े जाने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर एवं जल प्रवाह अधिक बढ़ेगा। उन्होंने नदी के आसपास रह रहे लोगों को स्वयं व अपने मवेशियों को नदी से दूर रखने की अपील की।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें