निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, वेहरादून हारा दिनांक 29092025 को अपराहन 0601 बजे जारी मौसम पूर्ानुमान के अनुसार दिनांक 30.08202%५ को जनपद गें कही-कही भारी रे बहुत भारी वर्पा तथा करही-कहीं गर्जन क साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीत् वर्पी होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग दारा जारी मौसम पूर्ानुमान / चेतावनी तथा जनपद में हो रही लगातार वर्ा से जनपद अनतर्त नदी-नालों का जलस्तर अधिक से अधिक बढ़ने की सम्भावना के दष्टिंगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम- 2005 की धारा 30 () में प्रदत्त शकि्तियों और कृत्य के आधार पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मध्यनजर जनपद रूद्रप्रयाग के समरत शासकोय, अर्बंशासकीय एवं नमिजी विचालयों (कषा’ से 12 तक संचालित समरत शैक्षणिक संरथाओ) एवंसमरत आंगनवाडी केन्दोंें दिनांक 30.08.2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
अतः जनपद के समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों कें साथ समी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 30.06.2025 को बन्द रहंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी रूदरप्याग एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी रूद्रप्रयाग को निद्ेंसित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैद्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्रों ें उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिरिचत करें।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
