UTTARAKHAND NEWS

Big breaking :-RTE: एक और मौका, उत्‍तराखंड में 3965 निजी स्कूलों की 17,165 सीट खाली; आज से एडमिशन शुरू

RTE: एक और मौका, उत्‍तराखंड में 3965 निजी स्कूलों की 17,165 सीट खाली; आज से एडमिशन शुरू
RTE Admission कमजोर वर्ग के बच्चे अपवंचित व सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) विद्यार्थियों को यदि किसी कारण निजी स्कूलों में दाखिला नहीं मिला तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। आरटीई के तहत राज्यभर के 3965 निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लाटरी प्रक्रिया दूसरी बार प्रारंभ हो गई है। आरटीई के पोर्टल पर उनके आवेदन में जो त्रुटि मिली उसमें सुधार करना होगा।कमजोर वर्ग के बच्चे, अपवंचित व सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) विद्यार्थियों को यदि किसी कारण निजी स्कूलों में दाखिला नहीं मिला तो उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उन्हें दूसरा मौका दिया जा रहा है। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत राज्यभर के 3965 निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लाटरी प्रक्रिया दूसरी बार प्रारंभ हो गई है।करीब पचास प्रतिशत सीटें रिक्त

 

 

 

 

पहले राउंड में इस बार निर्धारित 34,230 सीटों में से 17,065 बच्चों को ही आनलाइन स्कूल आवंटित किए गए। जिसके करीब पचास प्रतिशत सीटें रिक्त रह गई हैं। इन रिक्त सीटों पर अभिभावकों की पुन: प्रवेश प्रक्रिया आरंभ करने का अनुरोध किया गया। जिसके बाद अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा डा. मुकुल कुमार सती ने समस्त मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) व जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर रिक्त सीटों की गणना कर द्वितीय चरण के अंतर्गत प्रवेश के लिए सीटें पोर्टल पर जारी करने का निर्देश दिए हैं।सभी स्कूलों को भरनी होती हैं 25 प्रतिशत कोटे की सीटें

 

 

 

पहले चरण की लाटरी से दाखिला प्रक्रिया में सर्वाधिक उधमसिंहनगर जनपद में 5274 बच्चे को दाखिला मिला, वहीं रुद्रप्रयाग में सबसे कम 72 बच्चों का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के पोर्टल पर वर्ष 2023-24 के लिए 3965 स्कूलों निजी ने पंजीकरण किया था। इसमें आरटीई के तहत सभी स्कूलों को 25 प्रतिशत कोटे की सीटें भरनी होती है। इन स्कूलों में 34,230 सीटें कमजोर व अपवंचित वर्ग के लिए हैं।

 

 

 

 

पहले चरण में 25, 325 आवेदन भरे गए जिनमें से केवल 17,065 बच्चे ही आनलाइन लाटरी के माध्यम से स्कूलों में दाखिला पाने में सफल रहे। दूसरे राउंड में भी पहले राउंड की तरह की छात्र और अभिभावकों को आवेदन प्रक्रिया अपनानी होगी, जिन छात्रों ने पहले राउंड में आवेदन किया और उन्हें स्कूल आवंटित नहीं हुए तो उन्हें नये सिरे से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। आरटीई के पोर्टल पर उनके आवेदन में जो त्रुटि मिली उसमें सुधार करना होगा।

 

 

 

यह हैं महत्वपूर्ण तिथि
छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन: एक से 20 अगस्त, 2023
विद्यालय में प्रवेश के लिए लाटरी प्रक्रिया : पांच सितंबर, 2023
निजी विद्यालयों की ओर से पोर्टल पर प्रवेशित बच्चों की सूची अपलोड : 21 सितंबर
जिले का नाम, आरक्षित सीटें, पहले दौर में चयनित, रिक्त सीटें
अल्मोड़ा, 1581, 489,1092
बागेश्वर, 667,147,520
चमोली, 484, 112, 372
चम्पावत, 564, 410,154
देहरादून, 6297,4500, 1797
हरिद्वार, 8124, 2429, 5,695
नैनीताल, 3050,1793, 1257
पौड़ी, 1406, 592, 814
पिथौरागढ़, 1492, 527, 965
रुद्रप्रयाग, 624, 72, 552
टिहरी, 1422, 233, 1,189
यूएस नगर, 7546,5274, 2272
उत्तरकाशी, 973, 487, 486
कुल, 34,230, 17,065, 17,165

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़ हाइट (News Height) उत्तराखण्ड का तेज़ी से उभरता न्यूज़ पोर्टल है। यदि आप अपना कोई लेख या कविता हमरे साथ साझा करना चाहते हैं तो आप हमें हमारे WhatsApp ग्रुप पर या Email के माध्यम से भेजकर साझा कर सकते हैं!

Click to join our WhatsApp Group

Email: [email protected]

Author

Author: Swati Panwar
Website: newsheight.com
Email: [email protected]
Call: +91 9837825765

To Top