23 दिसंबर को देहरादून संभाग के RTA क़ी बैठक आयोजित क़ी जानी है,. बैठक में तमाम उन पहुंलुओं पर चर्चा क़ी जा सकती है जिससे परिवहन व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके ,
देहरादून rto सुनील शर्मा के अनुसार इस बैठक में जन जन तक परिवहन सेवाएं पहुँचाने के लिए मिनी बस और सिटी बस को नये रूट के परमिट दिए जाने का प्रस्ताव रखा जायेगा,. साथ ही घंटाघर और परेड ग्राउंड के आस पास का क्षेत्र ट्रैफिक क़ी समस्या के कारण ऑटो विक्रम के लिए फ्रीज़ जोन घोषित करने का प्रस्ताव भी इस बैठक में रखा जायेगा |
rto सुनील शर्मा ने बताया क़ी जनता को ऑटो विक्रम क़ी डोर तो डोर सर्विस देने के लिए भी विचार किया जायेगा जिसके चलते CNG और LPG के परमिट देने के साथ साथ एप्प के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भी इस बैठक के सम्मुख प्रस्तुत किया जायेगा |
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें