Roorkee: पटवारी को बंधक बनाने की सूचना से मचा हड़कंप, पुलिस मौके पर पहुंची तो टीम रह गई हैरान
पटवारी धर्मेंद्र कुछ कागजों को लेकर गांव में फिरोज आदि के घर पहुंचे। यहां पर दो घंटे तक पटवारी और ग्रामीणों के बीच बहस हुई। मामले में कोई हल नहीं निकला। इसके बाद पटवारी ने स्वयं को बंधक बनाने की सूचना तहसील के अधिकारियों व पुलिस को दे दी।
रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गदरजूड़ा गांव में एक पटवारी को बंधक बनाने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां ऐसा कुछ भी नहीं मिला। सूचना झूठी निकली। टीम का कहना है कि कुछ गलतफहमी होने की वजह से इस तरह की सूचना दी गई थी। मामला निपट गया है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गदरजुड़ा गांव निवासी मुख्तार की एक साल पहले मृत्यु हो गई थी। इसके बाद उसकी 27 बीघा जमीन पत्नी बिलकिस और पुत्र फिरोज सनोवर और शाहबान के नाम होनी थी। जिसको लेकर परिजन लगातार अधिकारियों के चक्कर काट रहे थे। दो दिन पूर्व क्षेत्र के थीथकी गांव में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिलाधिकारी को भी इस मामले की शिकायत की गई थी।
जिस पर जिलाधिकारी ने पटवारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। बृहस्पतिवार की शाम को पटवारी धर्मेंद्र कुछ कागजों को लेकर गांव में फिरोज आदि के घर पहुंचे। यहां पर दो घंटे तक पटवारी और ग्रामीणों के बीच बहस हुई। मामले में कोई हल नहीं निकला।
इसके बाद पटवारी ने स्वयं को बंधक बनाने की सूचना तहसील के अधिकारियों व पुलिस को दे दी। इसके बाद तहसीलदार विकास अवस्थी गांव में पहुंचे और पुलिस भी मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी लेने के बाद तहसीलदार पटवारी को अपने साथ लेकर चले गए। इस संबंध में तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं था। पटवारी और ग्रामीणों के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में बात हुई है मारपीट का कोई मामला नहीं है, और बंधक बनाए जाने की बात झूठी थी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें