रुड़की में पहली बार गजराज की धमक…गेट तोड़कर सैन्य परिसर में घुसे दो हाथी, मचा हड़कंप
ढंडेरा रोड पर स्थित सेना के रिसाला गेट को तोड़ते हुए दो हाथी सैन्य परिसर में दाखिल हो गए। ये देखते ही हड़कंप मच गया।
रुड़की शहर में सुबह पहली बार हाथी की धमक दिखी। सुबह के समय ढंडेरा रोड पर दो हाथी गेट तोड़कर सैन्य परिसर में दाखिल हो गए। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। छावनी परिसर में हाथी दाखिल होने पर सुरक्षा में लगे जवान भी सतर्क हो गए। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। फिलहाल टीम निगरानी कर रही है।
मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे ढंडेरा रोड पर स्थित सेना के रिसाला गेट को तोड़ते हुए दो हाथी सैन्य परिसर में दाखिल हो गए। ये देखते ही हड़कंप मच गया। तुरंत ही इसकी सूचना सैन्य अधिकारियों और वन विभाग को दी गई। टीम भी मौके पर पहुंची और हाथियों की निगरानी की। हालांकि हाथी कहां से आए और सेना के गेट तक कैसे पहुंचे इसका पता अभी तक नहीं चल सका है।
देर शाम तक हाथियों ने सैन्य परिसर में ही ठिकाना बनाया हुआ था। उपप्रभागीय वन अधिकारी सुनील बलूनी ने बताया कि हाथी कहां से आए। इसकी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिस जगह हाथी वहां से बनाएं दूरी
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो लोगों को भी चेतावनी दी कि जिस जगह हाथी है वहां से दूरी बनाकर रखी जाए। वन विभाग की टीम रात के समय ही हाथियों को जगह की ओर खदेड़ेगी।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
