नैनीताल-कर्णप्रयाग हाईवे पर अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटकी रोडवेज बस, 16 यात्रियों की सासें अटकीं
नैनीताल-गोपेश्वर परिवहन निगम की बस जब नैनीताल से गोपेश्वर जा रही थी, तो खेती इंटर कालेज के समीप अचानक फिसलकर उसका पहिया सड़क से बाहर निकल गया।
नैनीताल-कर्णप्रयाग हाईवे पर उत्तराखंड परिहवन निगम की बस हादसे का शिकार हो गई। खेती इंटर कालेज के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर खाई की ओर लटक गई। बस को अनियंत्रित होता देख अंदर बैटी 16 सवारियों की सांसें अटक गई। हालांकि चालक की सूझ बूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। बाद में बस को जेसीबी की मदद से सड़क पर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार दोपहर की है। नैनीताल-गोपेश्वर परिवहन निगम की बस जब नैनीताल से गोपेश्वर जा रही थी, तो खेती इंटर कालेज के समीप अचानक फिसलकर उसका पहिया सड़क से बाहर निकल गया। चालक ने किसी प्रकार बस को नियंत्रित किया। बस को सड़क से बाहर जाते देख बस में बैठी सवारियों का डर के मारे कलेजा मुंह को आ गया।
बस के रुकने पर सभी सवारी किसी तरह नीचे उतरी। बाद में जेसीबी की मशीन की मदद से सड़क पर लाने के बाद बस गोपेश्वर के लिए रवाना हुई। चौकी पुलिस कर्मी आनंद शाह ने बताया कि सभी सवारियां सकुशल हैं। बस को सड़क पर निकालकर गोपेश्वर रवाना किया गया
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें