रोडवेज बसों में सफर होगा महंगा, 22 जुलाई कांवड़ यात्रा 2024 के लिए ट्रैफिक डायवर्ट
कांवड़ यात्रा के चलते हर साल दिल्ली-यूपी की गाड़ियों के रूट डायवर्ट किए जाते हैं। रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ रूट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर वाहनों को वाया सहारनपुर या करनाल होकर भेजा जाता है।दिल्ली से रोडवेज बसों में सफर होगा महंगा, कांवड़ यात्रा 2024 के लिए इस दिन से ट्रैफिक डायवर्ट दिल्ली- एनसीआर से यूपी सहित अन्य राज्यों में रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए
एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बस में अगले हफ्ते से सफर महंगा होने वाला है। इसके अलावा, एक शहर से दूसरे शहर में पहुंचने के लिए अधिक समय भी लगेगा।जी हां, 22 जुलाई से शुरू हो रहे कांवड़ यात्रा 2024 यात्रा को देखते हुए रूटों पर बदलाव किया गया है। कांवड़ यात्रा के चलते 22 जुलाई से दिल्ली जाने और वहां से आने वाली बसों सहित अन्य गाड़ियों के रूट बदल जाएंगे।रोडवेज की बसें भी दूसरे रूटों से दिल्ली, हरिद्वार के गुरुग्राम और राजस्थान के जयपुर जाएंगी। बसों के रूट बदलने से किराया बढ़ने के साथ ही दिल्ली की दूरी भी बढ़ेगी। इसी के साथ ही बस के सफर में अधिक समय भी लगेगा।
कांवड़ यात्रा के चलते हर साल दिल्ली-यूपी की गाड़ियों के रूट डायवर्ट किए जाते हैं। रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ रूट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर वाहनों को वाया सहारनपुर या करनाल होकर भेजा जाता है। इस बार भी पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा का प्लान रोडवेज को भेज दिया है।
इसमें 22 जुलाई से वाहनों के रूट डावयर्ट किए जाने हैं। निजी वाहनों के साथ ही रोडवेज की दिल्ली, गुरुग्राम और जयपुर जाने वाली बसों के भी रूट बदल जाएंगे। बर्से करनाल-सोनीपत होते हुए जाएंगी। अभी दून-दिल्ली की दूरी 258 किमी है, जबकि डायवर्ट रूट से यह दूरी बढ़कर 317 किमी हो जाएगी।दूरी में आए 59 किमी के अंतर से रोडवेज की बसों का किराया 90 से 110 रुपये तक बढ़ जाएगा। रूट डायवर्जन शिवरात्रि यानी दो अगस्त तक लागू रहेगा। डायवर्ट रूट पर बढ़े किराये के साथ करीब डेढ़ से दो घंटे का अतिरिक्त समय भी लगेगा।
पुलिस प्रशासन ने जो प्लान भेजा है, उसमें 22 जुलाई से रूट डायवर्ट होना है। लेकिन रूट डायवर्ट तभी होता है जब ज्यादा भीड़ बढ़ती है। पहले चरण में बसों को वाया सहारनपुर से भेजा जाएगा। बहुत ज्यादा भीड़ बढ़ने पर करनाल-सोनीपत से भेजा जाएगा। दीपक जैन, महाप्रबंध (संचालन), रोडवेज
यूपी, दिल्ली-एनसीआर से आते हैं शिव भक्त
सावन की शुरुआत होने के साथ ही भारी संख्या में शिव भक्त दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आते हैं। हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी से गंगाजल लेने के बाद वापस अपने शहर की ओर जाते हैं। कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस-प्रशासन की ओर से रूट डायवर्ट किया गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें