ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में विश्राम के लिए 112 बेड लगे, 40 सीसीटीवी से रहेगी चप्पे-चप्पे नजर
चारधाम के लिए ट्रांजिट कैंप की सभी कमियों को दूर किया जा रहा है। बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 28-28 बेड की चार डॉरमेट्री बनाई गई है। जिसमें कुल 112 बेड लगे हैं।
ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में 40 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रहेगी। तीर्थयात्रियों के लिए विश्राम के लिए 112 बेड की व्यवस्था की गई है। कैंप में 350 वाहन पार्क हो सकेंगे। जो इलेक्ट्रिकल वाहन होंगे उन्हें चार्ज करने की सुविधा भी ट्रांजिट कैंप में मिलेगी।
चारधाम यात्रा प्रशासन के विशेष कार्याधिकारी डॉ. प्रजापति नौटियाल ने बताया कि चारधाम के लिए ट्रांजिट कैंप की सभी कमियों को दूर किया जा रहा है। बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 28-28 बेड की चार डॉरमेट्री बनाई गई है। जिसमें कुल 112 बेड लगे हैं।
तीन वातानुकूलित डॉरमेट्री और एक साधारण है। तीर्थयात्रियों के पंजीकरण के लिए वर्तमान में 12 काउंटर तैयार हैं। 12 काउंटर मीडिया सेंटर वाले केबिन के बाहर से बनाए जा रहे हैं। छह काउंटर आईएसबीटी परिसर में हैं। यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग का भी काउंटर है। साथ ही हंस फाउंडेशन के चिकित्सक भी तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य जांच करेंगे।
यात्रियों की सुविधा के लिए 16 वाटर कूलर लगाए गए हैं। 50-50 सीट के दो शौचालय परिसर में हैं। दो लिफ्ट लगाई हैं। बताया कि ट्रांजिट कैंप परिसर में जो सीसीटीवी कैमरे खराब हैं, उन्हें ठीक कराया जा रहा है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
