ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजन: 90% सुरंग निर्माण का कार्य पूरा, सांसद महेंद्र भट्ट ने सदन में उठाया मुद्दा
भट्ट ने सवाल किया रेल परियोजना में कुल कितनी सुरंगों का निर्माण पूरा हो गया। रेल लाइन का काम पूरा करने की समय सीमा क्या है।
राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सदन में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की प्रगति का मुद्दा उठाया है। जवाब में सरकार ने बताया कि अब तक इस प्रोजेक्ट में 90 फीसदी से अधिक सुरंग निर्माण पूरा हो गया है
भट्ट ने सवाल किया रेल परियोजना में कुल कितनी सुरंगों का निर्माण पूरा हो गया। रेल लाइन का काम पूरा करने की समय सीमा क्या है। जवाब में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग नई रेल लाइन परियोजना की लंबाई 125 किमी है।
परियोजना की रेल लाइन सुरंगों से होकर गुजरेगी। जिसमें 105 किमी लंबाई की 16 मुख्य लाइन सुरंगों और लगभग 98 किमी लंबाई की 12 बचाव सुरंगों का निर्माण शामिल है। अब तक 94 किमी लंबाई की 9 मुख्य लाइन सुरंगों और 88 किमी से अधिक लंबाई की 8 बचाव सुरंगों का कार्य पूरा किया जा चुका है। निर्माण कार्यों की प्रगति बढ़ाने के लिए विभिन्न सुरंगों में 8 प्रवेश मार्गों को भी चिह्नित किया गया है।
भट्ट ने ऋषिकेश में श्यामपुर के पास वैली ब्रिज निर्माण की प्रगति जानकारी मांगी। केंद्र सरकार ने जवाब दिया कि 24 मीटर स्पैन वाले बैली ब्रिज का कार्य 429.19 लाख की लागत के साथ पूरा किया जा चुका है। भट्ट ने सदन में गंगोत्री यमुनोत्री क्षेत्र में रेल मार्ग की जरूरत की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित किया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
