गौलापार में नाबालिग अमित हत्याकांड का खुलासा, आरोपी निखिल जोशी गिरफ्तार
गौलापार क्षेत्र में 11 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा ने बताया कि घटना स्थल के पास से बच्चे के कटे हुए अंग बरामद कर लिया है।
इस मामले में आरोपी निखिल जोशी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी जेल भेजा गया है। घटना 4 अगस्त की है, जब बच्चा अपने घर से लापता हो गया था। अगले दिन सुबह उसका शव आरोपी के घर के पास खेत में दबा मिला, हालांकि उस समय शव के कुछ अंग बरामद नहीं हो पाए थे। पुलिस जांच में सामने आया कि तांत्रिक क्रियाओं के चलते आरोपी ने मासूम की हत्या की। पुलिस ने बताया की बच्चे को घिनौनी हरकत के लिए आरोपी लाया था बच्चे द्वारा मना करने पर उसकी हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मनोचिकित्सक की मदद से आरोपी से पूछताछ की, जिसमें हत्या की पूरी सच्चाई सामने आई।
पुलिस के अनुसार आरोपी को सबूत मिटाने की पूरी जानकारी थी, जिससे जांच चुनौतीपूर्ण रही। इस घटना में शव मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया था, जिसके चलते काठगोदाम चौकी का घेराव हुआ और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। आज खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस को बार-बार गुमराह कर रहा था और खुद को दिमागी रूप से बीमार साबित करने का प्रयास कर रहा था इसके लिए इस हत्याकांड में साइकैटरिस्ट डॉक्टर की भी मदद ली गई।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
