बैंक से रिटायर महिला को पांच दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, वारंट भी भेजा; ठगे 32.31 लाख
Digital Arrest साइबर ठगों ने रुड़की की एक बैंक से रिटायर महिला को 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और उनसे 32 लाख 31 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने महिला को डराया कि उनके खाते में दो करोड़ रुपये का अवैध लेनदेन हुआ है। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
साइबर ठगों ने बैंक से सेवानिवृत्त महिला को पांच दिन डिजिटल अरेस्ट कर उनसे 31 लाख 31 हजार रुपये ठग लिए। ठगों ने उन्हें डराया कि उनके खाते में दो करोड़ रुपये का अवैध रूप से लेनदेन हुआ है। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रुड़की के गंगनहर निवासी महिला शौंपा मौलिक ने बताया कि 14 दिसंबर को उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि आपके क्रेडिट कार्ड से मुंबई के एक माल से एक लाख, 68 रुपये की खरीदारी हुई है। इसके बाद कहा कि उनके आधार कार्ड से कैनरा बैंक मुंबई में एक खाता खोला गया है, जिसमें दो करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।
इसके बाद कहा कि उनकी बात वीडियो काल से मुंबई क्राइम ब्रांच से कराई जा रही है। इसके बाद दूसरे व्यक्ति ने बात की और कहा कि नरेश गोयल के मनी लांड्रिंग केस में 247 एटीएम कार्ड और क्रेडिट कार्ड जब्त हुए हैं, जिसमें एक कार्ड आपका भी है। डराया कि आपके विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट है। उसने गिरफ्तारी का वारंट और कुछ दस्तावेज वाट्सएप पर भेजे।
आरोपितों ने 14 से 18 दिसंबर तक पांच दिन तक कई लोगों से बात कराई, जो खुद को मुंबई ब्रांच, सीबीआइ, सीबीआइ फाइनेंस और ईडी के अधिकारी बता रहे थे। कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बहुत डर गई थीं। इसी बीच आरोपितों ने खातों की जांच के बहाने 18 दिसंबर को उनसे 32 लाख 31 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
लोगों को बातों में उलझाकर करते थे फोन स्नैचिंग, दो गिरफ्तार
विकासनगर : स्थानीय पुलिस ने अपनी मजबूरी दर्शाकर स्वजन से बात करने के बहाने मोबाइल फोन मांगकर भाग जाने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं। आरोपितों ने टिहरी व डाकपत्थर निवासी व्यक्तियों के साथ फोन स्नैचिंग की थी। दोनों को गुडरिच टी स्टेट उदियाबाग की मुख्य सड़क से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। इसी आधार पर आरोपितों का सुराग मिला। कोतवाल राजेश साह द्वारा गठित दारोगा सनोज कुमार, हेड कांस्टेबल, सिपाही नवबहार, पवन बिष्ट व प्रवीण की टीम ने दोनों को फोन समेत दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान सुरेश वर्मा निवासी ग्राम थैना कालसी व शुभम उर्फ माठू निवासी जीवनगढ़ विकासनगर बताई।
कोतवाल राजेश साह के अनुसार आरोपित शुभम के खिलाफ थाना कालसी में शस्त्र अधिनियम के चार व विकासनगर में एक मुकदमा पहले से दर्ज है। विकासनगर कोतवाली में राजीव डोभाल निवासी ग्राम नकोट थाना कैंपटी टिहरी गढ़वाल ने दी तहरीर में कहा था कि 17 दिसंबर को वह विकासनगर आया था।
डाकपत्थर चौक एरिया में मिले दो अंजान युवकों ने स्वजन से बात करने के लिए फोन मांगा और ले उड़े। इसी प्रकार कोतवाली में अनिल शर्मा निवासी नई कालोनी डाकपत्थर ने दी तहरीर में कहा था कि 16 दिसंबर को वह स्कूटी से हरबर्टपुर से घर जा रहा था। उससे लिफ्ट लेने वाले दो युवकों ने अस्पताल रोड विकासनगर पंहुचने पर स्वजन से बात करने के लिए फोन मांगा और पलक झपकते ही फोन लेकर भाग निकले।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें