लच्छीवाल में मॉर्निंग वॉक कर रहे रिटायर्ड ओएनजीसी कर्मी पर हाथी ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
लच्छीवाला सॉन्ग नदी पुल के आसपास मॉर्निंग वॉक कर रहे मनीराम थापा पर जंगली हाथी ने अचानक हमला कर दिया।
लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास सुबह टहलने आए रिटायर्ड ओएनजीसी कर्मी पर हाथी ने हमला कर घायल कर दिया। उन्हें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती कराया गया है। लोगों के हो-हल्ला करने पर हाथी जंगल की ओर भाग गया
रविवार सुबह 6:30 बजे के आसपास लच्छीवाला वन रेंज की फतेहपुर बीट के अंतर्गत लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे मार्ग पर रिटायर्ड ओएनजीसी कर्मचारी मनीराम थापा (60) अपने कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान जंगल से एक हाथी उनके सामने आ धमका।
भागने का प्रयास करते हाथी ने हमला कर दिया। फ्लाईओवर के ऊपर से लोगों ने देखा तो हो-हल्ला करना शुरू कर दिया, जिससे हाथी जंगल की ओर चला गया। लोगों ने आपातकालीन वाहन से घायल को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट भिजवाया।
सूचना मिलते ही प्रभागीय वन अधिकारी नीरज कुमार और वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति अस्पताल पहुंचे और घायल की कुशलक्षेम पूछी। वन विभाग की ओर से उपचार के लिए त्वरित राहत राशि मुहैया कराकर जल्द उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया गया। वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने बताया कि क्षेत्र में गन्ने व धान की खेती और बांस अधिक होने से इन दिनों हाथियों आवाजाही अधिक बढ़ गई है। बताया कि समूचे लच्छीवाल वन क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में राउंड दी क्लॉक गश्त शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





