जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी घुड़दौड़ी पौड़ी के रजिस्ट्रार संदीप कुमार को मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर ज्वाइनिंग के तत्काल बाद के फिर निलंबित कर दिया गया है।
कॉलेज बोर्ड ऑफ गर्वनर के उपाध्यक्ष, सचिव तकनीकी शिक्षा रविनाथ रामन की ओर से इसके आदेश जारी किए गए हैं।
आदेश में कहा है कि संदीप कुमार पर 2018-19 के दौरान फैकल्टी सदस्यों की नियुक्ति में गड़बड़ी के आरोप लग चुके हैं। जांच के बाद उनके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं।
उन पर रिकॉर्ड से छेड़छाड़ के साथ ही सरकारी वाहन के दुरुपयोग के भी आरोप हैं। इसलिए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए डिपार्टमेंट ऑफ एप्लाइड सांइस से सम्बद्ध किया गया है।
सचिव तकनीकी रविनाथ रामन ने बताया कि इन्हीं आरोपों पर संदीप कुमार को डेढ़ वर्ष पूर्व बर्खास्त किया जा चुका है, जिसके खिलाफ वो कोर्ट से बहाली आदेश प्राप्त करने में कामयाब रहे।
अब कोर्ट के आदेश पर उन्हें सेवा में लेते हुए पिछले सभी लाभ प्रदान कर दिए गए हैं। साथ ही जांच प्रभावित न हो, इसके लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए, नए सिरे से चार्जशीट देने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें