लंबे समय के इंतजार के बाद अब उत्तराखंड में नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में आरक्षण की सूची जारी हो गई है। जिसमें आरक्षण के हिसाब से सीटों का आवंटन किया गया है और इस बार आरक्षित सीटों पर बड़ा बदलाव किया गया है. ऋषिकेश नगर निगम एससी को दी है. वहीं देहरादून नगर निगम की बात की जाए तो वो सामान्य यानी अनारक्षित रखा गया है.
इसके अलावा हरिद्वार नगर निगम को ओबीसी महिला को दी गई है. नगर निगम रुड़की महिला, नगर निगम कोटद्वार अनारक्षित, नगर निगम श्रीनगर भी अनारक्षित, नगर निगम रुद्रपुर अनारक्षित, नगर निगम काशीपुर अनारक्षित, नगर निगम हल्द्वानी ओबीसी, नगर निगम पिथौरागढ़ महिला और नगर निगम अल्मोड़ा भी महिला को दी गई. बता दें कि उत्तराखंड में कुल 11 नगर निगम हैं, जिसमें से एससी को एक सीट दी गई है. वहीं चार सीटें महिलाओं को दी गई हैं.साफ हैं इन तमाम सीटों में जहाँ चुनावों की तैयारी करने वाले जहाँ कई अब टिकट के जुगाड़ में जुट गए हैं वही कइयों के दिल भी टूट गए हैं कइयों ने तो पार्टियां भी दे दी थी
नगर पालिका परिषद का नाम अध्यक्ष पद का आवंटन/आरक्षण
नगर पालिका परिषद विकासनगर ST
नगर पालिका परिषद मसूरी ओबीसी महिला
नगर पालिका परिषद हर्बटरपुर ओबीसी
नगर पालिका परिषद डोईवाला सामान्य
नगर पालिका परिषद मंगलौर ओबीसी
नगर पालिका परिषद लक्सर ओबीसी
नगर पालिका परिषद लक्सर ओबीसी
नगर पालिका परिषद शिवालिकनगर सामान्य
नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी महिला
नगर पालिका परिषद बड़कोट ओबीसी
नगर पालिका परिषद पुरोली महिला
नगर पालिका परिषद जोशीमठ महिला
नगर पालिका परिषद देवप्रयाग महिला
नगर पालिका परिषद चंपावत महिला
नगर पालिका परिषद गरदपुर महिला
नगर पालिका परिषद रुद्रप्रयाग सामान्य
नगर पालिका परिषद बागेश्वर ओबीसी
नगर पालिका परिषद नैनीताल ओबीसी
नगर पालिका परिषद रामनगर सामान्य
नगर पालिका परिषद पौड़ी महिला
नगर पालिका परिषद टिहरी सामान्य
नगर पालिका परिषद रानीखेत सामान्य
नगर पालिका परिषद मसूरी OBC महिला
नगर पालिका परिषद गोपेश्वर सामान्य
नगर पालिका परिषद बेरीनाग महिला
नगर पालिका परिषद भवाली महिला
वहीं नगर पालिक परिषद में कुल 15 सीटें महिलाओं को दी गई हैं. वहीं नगर पंचायतों में 16 सीटें महिलाओं
के लिए आरक्षित हैं. 15 दिसंबर को अंतिम अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके साथ ही मेयर नगर पंचायत और नगर पालिका की अंतिम अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी.
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें