*जनपद उधमसिंहनगर में SDRF द्वारा स्कूली बच्चों सहित 34 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू*
आज दिनाँक 29 अगस्त 2025 को पुलिस चौकी पतरामपुर, जनपद उधमसिंहनगर से SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि कुंडा क्षेत्र, मारिया स्कूल के पास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने के कारण कुछ स्कूली बच्चे व अन्य लोग नदी के दूसरी ओर फंसे हुए हैं।
सूचना प्राप्त होते ही निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में SDRF रुद्रपुर टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों एवं राफ्ट के साथ घटनास्थल पर पहुँची। स्थिति का आकलन करने के उपरांत टीम द्वारा नदी के दूसरे छोर पर पहुँचकर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने का अभियान चलाया गया।
रेस्क्यू अभियान के दौरान SDRF टीम ने 11 पुरुष, 02 महिलाएँ एवं 21 बच्चों (कुल 34 व्यक्ति) को सकुशल नदी पार कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया। इससे पूर्व SDRF टीम द्वारा कुंडा क्षेत्र में ही नदी में फंसे एक अन्य व्यक्ति को भी राफ्ट की सहायता से सुरक्षित निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
SDRF उत्तराखण्ड की इस त्वरित एवं साहसिक कार्रवाई से सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
