आस्था पथ से हटाई बर्फ, गुरुद्वारों को सजाना शुरू, ऋषिकेश से श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना
25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुल जाएंगे। गुरुद्वारा प्रबंधन इसकी तैयारियों में लगा हुआ है।
हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तैयारियों को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधन व प्रशासन जुटा हुआ है। हेमकुंड साहिब के आस्था पथ से बर्फ हटा दी गई है। अब तीनों गुरुद्वारों को सात क्विंटल फूलों व लाइटों से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है
आज ऋषिकेश स्थित सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ। 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुल जाएंगे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल(रि.)गुरमीत सिंह हरी झंडी दिखाकर श्रद्धालुओं को रवाना किया।
कपाट खुलने को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के साथ ही गोविंदघाट और घांघरिया के गुरुद्वारे को फूलों से सजाने का काम तेजी से किया जा रहा है। गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम पूरा हो गया है।
तीनों गुरुद्वारे को सात क्विंटल फूलों व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। वहीं लोनिवि की ओर से घांघरिया से ऊपर पैदल रास्ते पर सुरक्षा की दृष्टि से रेलिंग लगाई जा रही है। लोनिवि के अधिकारियों का कहना है कि कपाट खुलने से पहले रेलिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
