देहरादून-दिल्ली आने-जाने वालों के लिए राहत भरी खबर, शुरू हुआ सभी बसों का संचालन; यहां देखें टाइमिंग
दिल्ली में प्रदूषण कम होने के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से दिल्ली के लिए सभी बसों का संचालन शुरू कर दिया है। इसमें 40 सुपर डीलक्स वोल्वो और 154 साधारण बसें शामिल हैं। अब यात्री आराम से देहरादून से दिल्ली की यात्रा कर सकते हैं। बसों की टाइमिंग और अन्य जानकारी के लिए इस खबर को पढ़ें।
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर घटने और ग्रैप-3 के प्रतिबंध हटने के बाद 16 दिसंबर से खड़ी उत्तराखंड परिवहन निगम की बीएस-4 श्रेणी की डीजल बसों का संचालन सुचारू हो गया है। इनमें 40 सुपर डीलक्स वोल्वो और 154 साधारण बसें शामिल हैं।
वोल्वो बसों का संचालन शुरू होने से उच्च श्रेणी के यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने बताया कि दिल्ली की जो बसें शुरू हुई हैं, उनकी आनलाइन टिकट बुकिंग भी खोल दी गई है। समस्त बसें आइएसबीटी कश्मीरी गेट और आइएसबीटी आनंद विहार तक जाने लगी हैं। वहीं, दिल्ली के लिए देहरादून से सभी 29 वोल्वो सेवा बहाल हो गई हैं। प्रतिबंध के दौरान दून से केवल आठ वोल्वो सेवा संचालित हो रही थी।
15 दिनों से आपात स्थिति में चल रहा था परिवहन निगम
पिछले 15 दिनों से परिवहन निगम आपात स्थिति में चल रहा था। दरअसल, परिवहन निगम के लिए दिल्ली मार्ग सबसे मुनाफे वाला है और यही कारण है कि पूरे प्रदेश से दिल्ली के लिए 504 बसों का नियमित संचालन किया जा रहा था।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीएस-4 डीजल बसों पर 16 नवंबर को ग्रैप-4 के अंतर्गत प्रतिबंध लागू होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। प्रतिबंध छह दिसंबर को हटा तो बसों का संचालन फिर शुरू हुआ, मगर 10 दिन बाद यानी 16 दिसंबर से यह प्रतिबंध फिर लागू कर दिया गया। इस बार बीएस-4 बसों की शर्त ग्रैप-3 के अधीन कर दी गई।
पिछले हफ्ते प्रदूषण कम होने पर ग्रैप-4 के प्रतिबंध हट गए लेकिन ग्रैप-3 लागू रहने से बसों का संचालन नहीं हो सका। दिल्ली सरकार ने अब ग्रैप-3 के प्रतिबंध हटा लिए हैं। प्रतिबंध की स्थिति में बीएस-6, सीएनजी या इलेक्ट्रिक बसों को ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति थी। ऐसे में उत्तराखंड के सभी डिपो से नियमित दिल्ली जाने वाली 504 बसों में से 194 बसें खड़ी होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी।
मंगलवार से देहरादून समेत प्रदेश के बाकी सभी डिपो से बीएस-4 डीजल बसों का संचालन दिल्ली मार्ग पर शुरू कर दिया गया। जो बसें दिल्ली होकर फरीदाबाद, गुरुग्राम, जयपुर, खाटूश्यामजी व अलवर जाने वाली थी और 16 दिसंबर से उनका संचालन बंद चल रहा था, वह भी सुचारू हो गई हैं। उनका संचालन भी दोबारा वाया दिल्ली आइएसबीटी होते हुए किया जा रहा है।
दून-दिल्ली के बीच सभी 29 नान-स्टाप वोल्वो बस सेवा बहाल
-सुबह चार बजे की बस को छोड़कर बाकी सभी 28 बसें हुई रवाना, परिवहन निगम ने आनलाइन टिकट बुकिंग खोली -दिल्ली में हटा ग्रैप-3, सर्दियों में उच्च श्रेणी के यात्रियों को मिली राहत, 20 यात्री से कम पर नहीं जाएगी बस
जागरण संवाददाता, देहरादून। दिल्ली में ग्रैप-3 के प्रतिबंध हटने के बाद मंगलवार से उत्तराखंड परिवहन निगम ने देहरादून से दिल्ली के लिए सभी 29 नान-स्टाप वोल्वो बसों का संचालन शुरू कर दिया। हालांकि, पहले दिन यात्रियों के अभाव के कारण सुबह चार बजे वाली बस नहीं जा सकी।
इसके बाद रात 12 बजे तक 28 बसों का सुचारू संचालन किया गया। इनमें 26 बसें दिल्ली, जबकि बाकी दो बसें वाया दिल्ली होकर गुरूग्राम संचालित की गई। परिवहन निगम के महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने बताया कि वोल्वो बसों के टिकट की आनलाइन बुकिंग भी खोल दी गई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रत्येक बस में में 20 से अधिक यात्री गए।
दिल्ली के लिए देहरादून से 29 वोल्वो संचालित
सभी वोल्वो नान-स्टाप हैं, जो मेरठ एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जाती हैं और करीब साढ़े चार से पांच घंटे में दिल्ली पहुंचती हैं। दिल्ली में पहले चरण में 16 नवंबर और दूसरे चरण में 16 दिसंबर को प्रदूषण के कारण थमे उत्तराखंड परिवहन निगम की सुपर डीलक्स बीएस-4 वोल्वो बसों के पहिये मंगलवार से फिर घूमने लगे।
प्रतिबंध से पहले दिल्ली के लिए देहरादून से 29 वोल्वो संचालित की जा रही थी, जिनमें 27 सीधे दिल्ली कश्मीरी गेट आइएसबीटी तक और बाकी दो दिल्ली होकर गुरूग्राम जाती थी। प्रतिबंध के बाद इनमें से केवल सात बसें ही संचालित की जा रही थी, जो बीएस-6 श्रेणी की हैं और दिल्ली के लिए प्रतिबंध से मुक्त थी। इनमें पांच बसें दिल्ली आइएसबीटी और बाकी दो गुरूग्राम जा रही थी।
वोल्वो बसों का संचालन न होने से उच्च श्रेणी व उच्च मध्यम वर्ग के यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी। खासकर इस समय जब बर्फीली हवा चल रही हों और रास्ते में कोहरा है। वैकल्पिक साधन के अंतर्गत इन यात्रियों को निजी बसों या टैक्सी से यात्रा करनी पड़ रही थी।
इस बीच दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते पहले ग्रैप-4 के प्रतिबंध हटा लिए थे, लेकिन बीएस-4 श्रेणी की बसों का संचालन ग्रैप-3 के अधीन होने के कारण बस सेवाएं बहाल नहीं हो सकीं। अब दिल्ली सरकार ने प्रदूषण स्तर गिरने पर ग्रैप-3 के प्रतिबंध हटा लिए हैं, जिसके बाद मंगलवार सुबह से बसों का संचालन बहाल कर दिया गया।
नान-स्टाप वोल्वो की समय-सारणी दून से दिल्ली: सुबह चार बजे, पांच बजे, छह बजे, सात बजे, साढ़े सात बजे, आठ बजे, नौ बजे, साढ़े 10 बजे, 11 बजे, दोपहर 12 बजे, साढ़े 12 बजे, एक बजे, डेढ़ बजे, दो बजे, तीन बजे, शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, सात बजे, रात साढ़े आठ बजे, साढ़े नौ बजे, साढ़े 10 बजे, 11 बजे, साढ़े 11 बजे और 12 बजे।
दून से ऋषिकेश-हरिद्वार-दिल्ली: सुबह आठ बजे और 11 बजे।
दून से दिल्ली-गुरुग्राम: सुबह 10 बजे व रात सवा 10 बजे।
दिल्ली से देहरादून: सुबह पांच बजे, छह बजे, आठ बजे, नौ बजे, साढ़े नौ बजे, 11 बजे, साढ़े 11 बजे, दोपहर 12 बजे, ढाई बजे, तीन बजे, शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, साढ़े छह बजे, सात बजे, रात आठ बजे, साढ़े आठ बजे, नौ बजे, 10 बजे, 11 बजे, 12 बजे और मध्य रात्रि एक बजे। एक बस यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रिजर्व में रहेगी। दिल्ली से हरिद्वार-ऋषिकेश-दून: दोपहर दो बजे और शाम साढ़े पांच बजे। गुरुग्राम से दिल्ली-दून: सुबह साढ़े आठ बजे और रात्रि साढ़े आठ बजे।
दून से कुल 32 वोल्वो का संचालन
परिवहन निगम के पास कुल 52 वोल्वो बसें हैं, जिनमें 32 बसों का संचालन देहरादून से हो रहा। दिल्ली मार्ग पर संचालित 29 वोल्वो के अतिरिक्त एक वोल्वो शाम छह बजे कटरा माता वैष्णो देवी, चंडीगढ़ के लिए सुबह साढ़े सात बजे जबकि टनकपुर के लिए रात्रि 10 बजे वोल्वो संचालित की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें