*रेखा आर्या ने की नितिन नबीन से मुलाकात*
*नई दिल्ली,* उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन से शिष्टाचार भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने नितिन नबीन को उनके नवीन दायित्व पर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्जवल कार्यकाल हेतु अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

मंत्री रेखा आर्या ने भेंट के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार एवं उत्तराखंड की प्रगति में योगदान पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “भाजपा विकासवादी राजनीति करती है, जहाँ कोई भी सामान्य कार्यकर्ता मेहनत से पार्टी में उच्चतम स्तर तक पहुँच सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा नई ऊँचाइयों को छुएगी तथा 2027 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी फिर से प्रचंड बहुमत हासिल कर सत्ता में वापसी करेगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





