पंजीकरण का आंकड़ा 12.50 लाख पार, 10 हजार से अधिक विदेशी यात्री भी कर चुके अप्लाई
चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण शुरू किया गया था। अब तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए 12.50 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण करा चुके हैं।
चारधाम यात्रा पर आने के लिए अब तक 10 हजार से अधिक विदेशी यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। जबकि चारधाम यात्रा के लिए कुल पंजीकरण का आंकड़ा 12.50 लाख पार हो चुका है।
चारधाम यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि केदारनाथ के लिए 3674, बदरीनाथ के लिए 3045, यमुनोत्री के लिए 1918 और गंगोत्री के लिए 2105 विदेशियों ने पंजीकरण कराया है। चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन आधार आधारित पंजीकरण शुरू किया गया था।
अब तक केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के लिए 12.50 लाख से अधिक यात्री पंजीकरण करा चुके हैं। यात्रा में आने के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। इसमें विदेशी यात्री भी पीछे नहीं है। कुल पंजीकरण संख्या में 10 हजार से अधिक विदेशी यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
