सचिवालय और लोक सेवा आयोग के अपर निजी सचिव के 103 पदों पर होगी भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल
उत्तराखंड सचिवालय/उत्तराखंड लोकसेवा आयोग में समूह ’ग’ के तहत अपर निजी सचिव के रिक्त पदाें पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन किया जाना है।
सचिवालय और लोक सेवा आयोग के अपर निजी सचिव के 103 पदों पर भर्ती की जाएगी। शासन की ओर से इस संबंध में विवरण जारी कर दिया गया है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि उत्तराखंड सचिवालय/उत्तराखंड लोकसेवा आयोग में समूह ’ग’ के तहत अपर निजी सचिव के रिक्त पदाें पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन किया जाना है।
इसके लिए 18 जुलाई 2024 को विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन आयोग की ओर से रिक्त पदों के लिए विवरण शासन से मांगा गया था। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि शासन की ओर से उपलब्ध कराए गए विवरण के अनुसार संशोधित रिक्तियों की स्थिति स्प्ष्ट कर दी गई। 103 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें