Big breaking :- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक बार फिर उत्तरकाशी पहुंच गए हैं मुख्यमंत्री टनल में फसें तमाम मजदूरो को रेस्क्यू करने को लेकर हर प्रक्रिया की क्लोज मॉनिटरिंग कर रहें हैं
ऐसे मे मुख्यमंत्री ने आज अधिकारियो से सुबह से मजदूरों को बचाने के लिए की गई ड्रिलिंग समेत तमाम प्रयासों के बारे मे जानकारी ली वही अधिकारियो को पूरा जोर लगाने के भी निर्देश दिए ताकि जल्द से जल्द तमाम मजदूरों को बाहर निकाला जा सकें आपको बता दें सीएम धामी आज मातली मे ही रात्रि विश्राम करेंगे साथ ही मजदूरो से भी बात करेंगे सीएम ने मातली मे ही अपना मिनी सचिवालय भी बनाया हैं जहाँ वे सरकारी काम काज भी निस्तारित कर रहें हैं.
आपको बता दें सीएम धामी इससे पहले तीन दिन लगातार उत्तरकाशी मे ही थे और हर प्रयास की मॉनिटरिंग कर रहे थे ऐसे मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा कर सीएम धामी फिर उत्तरकाशी पहुंच गए हैं.
सीएम धामी लगातार मजदूरों से बात करते हैं वही उनके परिजनों को भी पूरा विश्वास देने का काम करते हैं ऐसे मे एक बार फिर सीएम के पहुंचने से काम मे और तेजी आने की उम्मीद हैं
ऐसा पहली बार हैं कि किसी सीएम ने इस तरह से केम्प कर राहत बचाव का जायजा लिया हो
सीएम धामी पहुंचे मातली कैम्प कार्यालय
सिलक्यारा में तैनात अधिकारियों से लिया रेस्क्यू ऑपरेशन के अपडेट
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के मद्देनजर आज सोमवार शाम मातली स्थित अस्थायी कैंप कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने देर शाम सिलक्यारा में तैनात शीर्ष अधिकारियों से रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी लेने के साथ उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरंग में फंसे सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखा जाए और जरूरत पड़ने पर मौके पर तैनात चिकित्सकों की उनसे बात कराई जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी श्रमिकों की सकुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, लिहाजा रेस्क्यू में जिन संसाधनों की भी जरूरत पड़ी है, वह सब समय से उपलब्ध कराए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी रेस्क्यू को लेकर अत्यंत गम्भीर है, जो भी संसाधन चाहिए थे, उन्होंने वह सब समय पर उपलब्ध कराए हैं।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें