बारिश-बर्फबारी से लौटी ठंड, छह डिग्री गिरा पारा, देहरादून, टिहरी-उत्तरकाशी में कल स्कूल बंद
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया, 24 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा।
उत्तराखंड में आखिरकार बारिश-बर्फबारी का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया। शुक्रवार को मैदानों में बारिश और पहाड़ों में हुई बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल उठे और सूखी ठंड से राहत भी मिली। उधर मौसम में अचानक हुए बदलाव से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई। वहीं, प्रशासन की ओर से देहरादून , टिहरी और उत्तरकाशी में कल स्कूल बंद रखने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
तड़के सुबह बिगड़े मौसम के बाद दून में रुक-रुक कर बारिश हुई तो दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री गिरावट के साथ 14 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 8.7 डिग्री रहा। ऐसा ही हाल प्रदेश भर के सभी हिस्सों का रहा। बारिश-बर्फबारी के चलते दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट तो रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिला है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया, 24 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा। हालांकि हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले दिनों की बात करें तो 25-26 जनवरी को एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिए होने की संभावना है। जिसके चलते हल्की बारिश व बर्फबारी होने के आसार है।
सर्द होंगी रातें
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 24 जनवरी से दिन के बजाए रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। अगले दो-तीन दिन में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा दिन के समय 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार है।
कल भी हल्की बारिश व बर्फबारी के आसार
24 जनवरी को भी हल्की बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं। खासकर 2300 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की अधिक संभावना है।
आशारोड़ी में हुई सबसे ज्यादा बारिश
सुबह से शुरू हुई बारिश का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। आंकड़ों पर नजर डाले तो दून में सबसे ज्यादा बारिश आशारोड़ी में दर्ज की गई। यहां 23.5 एमएम बारिश हुई। जबकि नंदा की चौकी में 22.5, मोहकमपुर में 17.0 और हाथीबड़कला में 11.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं, सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे तक जिले भर की बारिश की बात करें तो यहां 17.1 एमएम बारिश दर्ज की गई।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





