मुरादाबाद। रेल मंडल के रोजा-मुरादाबाद रेल खंड में रसुईया स्टेशन पर आठ से 12 अप्रैल तक व बांथरा स्टेशन पर छह से 12 अप्रैल तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा। इसके लिए रेलवे ने ब्लॉक लिया है। इसके कारण मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 12 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। जबकि 10 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इसके अलावा पांच ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाया जाएगा।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
ट्रेन नंबर ट्रेन का नाम कब से कब तक निरस्त रहेंगी
14235-36 बरेली-बनारस एक्सप्रेस 7 से 11 अप्रैल
14307-08 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल
15011-12 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल
12583-84 लखनऊ-आनंदविहार डबल डेकर 9 व 11 अप्रैल
22453-54 राज्यरानी एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल
15119-20 बनारस-देहरादून एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल
14511-12 नौचंदी एक्सप्रेस 9 से 12 अप्रैल
15127-28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल
15909-10 अवध-असम एक्सप्रेस 6 से 13 अप्रैल
12369-70 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 8 से 11 अप्रैल
12327-28 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस 7 से 12 अप्रैल
04379-80 रोजा-बरेली पैसेंजर 8 से 12 अप्रैल
बदले मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस 8 से 12 अप्रैल तक शाहजहांपुर, पीलीभीत होकर चलेगी। शक्तिनगर टनकपुर एक्सप्रेस 7 से 11 अप्रैल तक पीलीभीत-शहाजहांपुर होकर चलेगी। काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 10 व 11 अप्रैल को, लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस 9 से 11 अप्रैल तक शाहजहांपुर-पीलीभीत-भोजीपुरा होकर चलेगी। आनंदविहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस व दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 9 से 11 अप्रैल तक गाजियाबाद-कानपुर-लखनऊ होकर चलेगी। (15654) जम्मूतवी-गुवाहटी एक्सप्रेस 7 अप्रैल को, (12588) जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस 8 अप्रैल को, (15098) जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस 11 अप्रैल को, (12332) जम्मूतवी-हावड़ा एक्सप्रेस 9 व 10 अप्रैल को सहारनपुर, मेरठ, खुर्जा, कानपुर, लखनऊ होकर चलेंगी।
इनका समय बदलेगा
9 व 11 अप्रैल को (14009) बापूधाम मोतीहारी-आनंदविहार एक्सप्रेस, 11 अप्रैल को भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस, 9 से 11 अप्रैल तक बापूधाम मोतीहारी से चार घंटे देरी से चलेंगी। (13151) सियालदह एक्सप्रेस, बापूधाम-मोतीहारी से तीन घंटे देरी से चलेंगी। (15211) दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस 7 से 11 अप्रैल तक, (14603) सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 7 अप्रैल को मार्ग में एक घंटा रोककर चलाई जाएंगी।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें