रेलिंग तोड़ते हुए पुल के ऊपर पलटा डंपर,ड्राइवर की सूझबूझ से तला बड़ा हादसा
रूड़की के पिरान कलियर क्षेत्र के मेहवड़ में खनन सामग्री से भरा डंपर अनियंत्रित होकर नहर के पुल के ऊपर पलट गया। गनीमत यह रही कि ट्रक नहर में नहीं गिरा। वहीं चालक को लोगों ने सुरक्षित डंपर से बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।
बताया गया है कि आज दोपहर एक मिट्टी से भरा डंपर जोकि निर्माणाधीन हाईवे की ओर जा रहा था वह मेहवड़ गंगनहर पुल के बीच अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसके कारण पुल की रेलिंग भी टूट गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सवार को बचाने के चक्कर में मिट्टी से भरे डंपर का नियंत्रण बिगड़ गया। गनीमत यह रही कि डंपर पुल पर ही रुक गया और नहर में नहीं गिरा।
वहीं हादसे के बाद चालक को लोगों ने सुरक्षित डंपर से बाहर निकाल लिया। उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुटी रही। सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुँची और पूरे मामले की जानकारी ली।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -
