केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा के समापन पर आ सकते राहुल गांधी, PCC ने भेजा निमंत्रण
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाईकमान और राहुल गांधी को पदयात्रा में आने का निमंत्रण भेजा है। 24 जुलाई को हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी से शुरू हुई यात्रा शुक्रवार को तीसरे दिन देवप्रयाग पहुंची।
कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा के समापन पर सांसद राहुल गांधी भी आ सकते हैं। चार अगस्त को केदारनाथ धाम में पूजा पाठ और जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन होगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाईकमान और राहुल गांधी को पदयात्रा में आने का निमंत्रण भेजा है। 24 जुलाई को हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी से शुरू हुई यात्रा शुक्रवार को तीसरे दिन देवप्रयाग पहुंची। पदयात्रा का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा कर रहे हैं। यात्रा में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी साथ चल रहे हैं। श्रीनगर, धारी देवी, रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग होते हुए चार अगस्त को केदारनाथ धाम पहुंचेगी।
चार अगस्त को पूजा पाठ के साथ यात्रा का समापन होगा। समापन समारोह में आने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी व हाईकमान को निमंत्रण भेजा है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी के साथ भी प्रदेश पदाधिकारियों ने दिल्ली में बैठक की। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया, केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को बुलाने की तैयारी चल रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओर से निमंत्रण भेजा गया है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें