दून मेडिकल कालेज में रैगिंग का मामला : दोषी MBBS छात्र कक्षा से निलंबित, जुर्माना भी लगाया
दून मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों की रैगिंग के मामले में बैच 2023 के एमबीबीएस छात्र गौरव पोखरिया को दंडित किया गया है। एंटी रैगिंग कमेटी की जांच के बाद उसे छह महीने के लिए हॉस्टल से निष्कासित, एक माह के लिए कक्षा से निलंबित और 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। प्राचार्य ने अनुशासन बनाए रखने और सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
दून मेडिकल कालेज में जूनियर छात्रों की रैगिंग के मामले में कालेज प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए बैच 2023 के एमबीबीएस छात्र गौरव पोखरिया को दंडित किया है।
एंटी रैगिंग कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर छात्र को छह महीने के लिए हास्टल से निष्कासित किया गया है। वहीं, एक माह के लिए कक्षा से निलंबित और 25 हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है।
मामला 12 जनवरी का है। रैगिंग से परेशान करीब 150 छात्रों ने सीधे राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) को शिकायत भेजी थी।
आयोग के निर्देश पर प्राचार्य डा. गीता जैन ने डा. गजाला रिजवी की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग कमेटी को जांच सौंपी। कमेटी ने जांच में पाया कि गौरव पोखरिया ने जूनियर छात्रों को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया।
प्राचार्य डा. जैन ने कहा कि कालेज में किसी भी अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई का उद्देश्य छात्रों में अनुशासन बनाए रखना और हास्टल एवं कक्षा में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना है।
इससे पहले भी कालेज ने एक जूनियर छात्र को पीटने के मामले में नौ सीनियर छात्रों को निलंबित करने के साथ भारी आर्थिक जुर्माना लगाया था।
एंटी रैगिंग कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कालेज में लगातार निगरानी रखी जा रही है और सभी छात्रों को रैगिंग से दूर रहने के लिए नियमित रूप से जागरूक किया जा रहा है।
प्राचार्य ने कहा कि रैगिंग के मामलों में कड़ा रुख अपनाया गया है। कालेज में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 न्यूज़ हाइट के समाचार ग्रुप (WhatsApp) से जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट से टेलीग्राम (Telegram) पर जुड़ें
👉 न्यूज़ हाइट के फेसबुक पेज़ को लाइक करें
अपने क्षेत्र की ख़बरें पाने के लिए हमारी इन वैबसाइट्स से भी जुड़ें -





